कोरबा: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन 9 अप्रैल को हो रहा है। चांपा से पहरिया मार्ग होते हुए टीपी नगर चौक पहुंचेंगे। जहां आदित्यवाहिनी के द्वारा स्वागत किया जाएगा । इसके पश्चात श्री शंकराचार्य जी राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन में प्रस्थान करेंगे।
10 अप्रैल को सुबह 11:00 से 1:00 तक दीक्षा एवं संगोष्ठी का आयोजन राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन में किया जाएगा। इसके पश्चात निहारिका स्थित दशहरा मैदान में 3:00 से 4:00 बजे तक फूल माला एवम आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चार बजे से पांच बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । 5 बजे श्री शंकराचार्य जी राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन से निहारिका के सामने मधुस्वीट पहुंचेंगे।
जहां लड़कियों के कर्मा दल के साथ महिलाएं पुष्प वर्षा करते हुए श्री शंकराचार्य को दशहरा मैदान के धर्म सभा स्थल तक लेकर जाएंगे । धर्मसभा स्थल पर युवतियों के द्वारा शंख बजा कर एवं पंडितों के द्वारा स्वस्तिवाचन कर गुरुदेव का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा । स्वागत के बाद श्री शंकराचार्य 11 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से 1 बजे तक दीक्षा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन में किया जाएगा।