Chhattisgarh: गलवान घाटी में अमर शहीद गणेश कुंजाम की शोर्य जागरण यात्रा भानुप्रतापपुर आगमन, विश्व हिंदू परिषद ने किया भव्य स्वागत…

0
202

भानुप्रतापपुर/खिलेश्वर नेताम: रविवार को भानूप्रतापपुर में देश कि गलवान घाटी में वीरगति की प्राप्त गणेश कुंजाम जी की शोर्य जागरण यात्रा शाम 4 बजे भानुप्रतापपुर पहुंची जिसका कांकेर रोड के फॉरेस्ट नाका में भव्य पुष्प वर्षा कर नगर के गणमान्य नागरिक भाइयो एवम माताएं बहनो के द्वारा स्वागत कर बाइक रैली के साथ नगर भ्रमंड कर सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आम सभा के रूप में परिवर्तित हुवा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सोमदेव सोमदेव नायक जी उपस्थित रहे अपने अध्यक्ष की भाषण में श्री सोमदेव जी ने युवाओं को सैनिक बनने हेतु प्रेरणादाई विषय पर वक्तव्य दिया। आगंतुक अतिथि गण ने पूर्व स्वतंत्रता सेनानी श्री मनोहर गिरी गोस्वामी जी वीरगति को प्राप्त श्री सालिकराम चौबेला के बड़े भाई अलख राम जी श्री वीरेंद्र बेसरा जी विधि विभाग महाविद्यालय कांकेर श्री अखिलेश चंद्रावल की विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद तथा मुख्य वक्ता के रूप में श्री आलोक त्रिवेदी जी पूर्व सैनिक उपस्थित रहे मुख्य वक्ता के विषय अपने सैनिक काल में हुए वृत्तांत को प्रेरणादाई शब्दों में पिरोकर युवाओं के बीच प्रेरक प्रसंग के रूप में प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here