Chhattisgarh: मैनपाट में जलती हुई कार की पीछे सीट पर मिला नरकंकाल…

0
243

छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित पर्यटन स्थल मैनपाट के तराई क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक कार जलती हुई मिली है। इस कार की पीछे की सीट पर एक नरकंकाल भी मिला है। सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक कार से धुआं निकल रहा था। ऐसे में अंदेशा है कि देर रात या फिर तड़के कार में आग लगाई गई है। पुलिस को हत्या की आशंका है। ऐसे में फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मामला रायगढ़ के कापू थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, दर्शनीय स्थल मैनपाट के मेहता प्वाइंट से होकर कापू की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह लोगों ने जलती हुई एक कार देखी। कार लावारिस हालत में खड़ी हुई थी। लोग पास में पहुंचे तो देखा कि कार के पीछे की सीट पर एक नरकंकाल है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मैनपाट थाना प्रभारी विजय प्रताप और रायगढ़ के कापू थाना प्रभारी बीएस पैकरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस पहुंची तो कार से धुआं निकल रहा था और नरकंकाल भी जल रहा था। इस पर पुलिस ने सावधानीपूर्वक पानी डालकर आग को बुझाया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। जलती कार में नरकंकाल मिलने से पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या मानकर ही मामले की जांच कर रही है। कार रायगढ़ के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। पुलिस इस दिशा में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।

,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here