Chhattisgarh इंडियन आर्मी से रिटायर के बाद लौटे घर, सैनिक का हुआ जमकर स्वागत, बैंड बाजे की धुन पर नाचे लोग…

0
172

धमतरी: भारत मे भारतीय सेना और सैनिकों का कितना मान और सम्मान है ये अक्सर देखने को मिलता है। ऐसा ही नजारा धमतरी में बुधवार की रात देखने को मिला। जब धमतरी के रहने वाले श्याम सुंदर इंडियन आर्मी से रिटायर होकर आने घर लौटे। श्याम सुंदर का किसी हीरो की तरह स्वागत किया गया।

आतिशबाजी और बैंड बाजा के साथ नाचते हुए लोगों ने भारत माता की जय के नारों के साथ स्वागत किया। लोगों के जोश और उत्साह को देख कर श्याम सुंदर भी खुद को रोक नही पाए और जम कर ठुमके लगाए, श्याम सुंदर ने बताया कि उन्होंने 17 साल सेना में नौकरी की, इस बीच कश्मीर, असम, राजस्थान सहित कई राज्यो में तैनाती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here