Chhattisgarh: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा- कुछ विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द…

0
193

बिलासपुर: विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट वितरण के लिए रायशुमारी करने के लिए पहुंची प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा है कि कुछ विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सैलजा ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए पहले चरण की बैठक चल रही है। दावेदारी के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष आवेदन करना होगा। आवेदन 17 से 22 सितंबर तक लिए जाएंगे। ब्लॉक कमेटी उम्मीदवारों का पैनल भी बना सकती है। वे बारी-बारी दावेदारों और पदाधिकारियों से चर्चा कर राज्य सरकार के कामकाज की फीडबैक ले रही हैं और संभावित दावेदारों, उम्मीदवारों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि हम आवेदन नहीं ले रहे हैं न ही उम्मीदवारों का नाम तय कर रहे हैं। उम्मीदवारों का आवेदन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही लिया जाएगा। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी कर सकता है लेकिन यह उसका अधिकार नहीं है। टिकट जिसे भी मिले सभी को काम करना होगा। साथ ही, अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बढिय़ा काम किया है। सरकार के प्रति लोगों में उत्साह है और इस बार हम पहले से अधिक सीट लेकर सरकार बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here