spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: काम में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निलंबित...

Chhattisgarh: काम में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निलंबित…

बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने थाना प्रभारी चांदो को काम में लापरवाही पर निलंबित किया तो लंबित प्रकरणों के जांच में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों व विवेचकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया। बैठक में समय पर नहीं पहुंचने वाले थाना प्रभारी भी दंडित किए गए। राजपत्रित अधिकारियों व थाना चौकी प्रभारियों की करीब 11 घंटे बैठक चली।

पुलिस अधीक्षक ने महिला व बच्चों संबंधी अपराधों की थाना व चौकीवार विस्तृत समीक्षा कर लंबित प्रकरणों की विवेचना में शिथिलता लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी व विवेचकों को सजा से दंडित कर समय सीमा तयकर निर्धारित अवधि में लंबित प्रकरणों का निपटारा करने कहा।

उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों के निपटारे में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुराने लंबित प्रकरणों का निराकरण करने में लापरवाही मिलने पर संबंधित के ऊपर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने थाना चांदो के लंबित प्रकरणों के बारे में पूछने पर थाना प्रभारी चांदो उप निरीक्षक विजय कैवर्त्य ने गोलमोल व भ्रामक जवाब दिया। इस पर एसपी बलरामपुर ने मीटिंग के दौरान ही उप निरीक्षक विजय कैवर्त्य को निलंबित कर रक्षित केंद्र बलरामपुर संबद्ध किया। रक्षित केंद्र बलरामपुर में पदस्थ उप निरीक्षक संपत राम पोटाई को थाना प्रभारी चांदो पदस्थ किया गया है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img