spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: गांजा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही, गांजा के साथ...

Chhattisgarh: गांजा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही, गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

कोरबा: पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में ऑपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा,जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तारतम्य में रविवार को मुखबीर से सूचना मिला की मोती सागर पारा निवासी एक व्यक्ति एक झोला में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में सीतामढ़ी चौक के पास खड़ा है, की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिया अनुसार व्यक्ति को पकड़े उसके पास एक झोला रखा था जिसकी तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से गांजा मिला आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है.

जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक अरुण तिर्की, मनीष बघेल, नवरतन सिदार, संदीप टंडन व महिला आरक्षक रेहाना फातिमा की सक्रिय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img