spot_img
HomeUncategorizedChhattisgarh: हैरान करने वाली शर्त, आधा मूंछ और आधा बाल मुड़वा कर...

Chhattisgarh: हैरान करने वाली शर्त, आधा मूंछ और आधा बाल मुड़वा कर वादे को निभाया…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे आए हैं। चुनाव के दौरान कुछ दिलचस्प चीजें भी सामने आती है। उनमें से एक अजीबो गरीब शर्त लगाना भी शामिल है। इस विधानसभा चुनाव मे महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा में जीत हार को लेकर हैरान करने वाली शर्त लगी और शर्त लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ता ने शर्त हारने के बाद अपने वादे को निभाया और लोगो के आकर्षण के केन्द्र बन गए।

ये हैं खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर के डेरहा राम यादव जी। इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 48 वर्षीय यादव जी ने खल्लारी विधानसभा से भाजपा की जीत का दावा करते हुवे अपने मित्रों से शर्त लगाई थी कि भाजपा प्रत्याशी के हारने पर अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ साफ करा लेंगे। भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद यादव जी ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खिया के केन्द्र बन गए।

बात करें महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा सीट की तो यहाँ से कांग्रेस के द्वारिकाशीष यादव ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के लका चंद्राकर को 37 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया है। कांग्रेस को इस सीट पर 1 लाख 4 हजार 52 जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा को 66 हजार 933 वोट मिले हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img