तखतपुर: देश आज ७५ वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है ऐसे में यूथ आइकॉन विधानसभा तखतपुर द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभक्ति संगीतों में युवा किशोर थिरकते नज़र आये, इसे प्रतियोगिता के स्वरूप में रखते हुए पुरस्कार वितरण किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक धर्मजीत सिंह मौजूद थे।
अपने वक्तव्य में सभी प्रतिभावान प्रतियोगियों का हौसला अफजाई किया व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी, बतौर अतिथि महाकाल सेना के संस्थापक व भाजपा नगर उपाध्यक्ष तामेश कश्यप ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी व आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही प्रतियोगियों व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर यूथ आइकॉन के आयोजनकर्ता सोहन कश्यप, सुरज कश्यप, राकेश तिवारी व हजारों की संख्या मे दर्शकों की उपस्तिथि रही।