spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: चाय वाले जीवर्धन चौहान को मेयर चुनाव जीतने पर सर्टिफिकेट मिला...

Chhattisgarh: चाय वाले जीवर्धन चौहान को मेयर चुनाव जीतने पर सर्टिफिकेट मिला…

रायगढ़: चाय वाले जीवर्धन चौहान को मेयर चुनाव जीतने पर सर्टिफिकेट मिला। ओपी चौधरी ने कहा, 61% वोट शेयर के साथ चाय वाले जीवर्धन चौहान की शानदार जीत ….कांग्रेस को मिले महज 23% वोट…कुल 92300 वोटों में कांग्रेस को मिले मात्र 21900 वोट।

बता दें कि रायगढ़ नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस की जानकी काटजू को 34 हजार वोटों से हराया है। वहीं 33 वार्डों में बीजेपी को जीत मिली है। 12 वार्डों में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है। वहीं एक वार्ड में बसपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। 2 सीट निर्दलीय को मिली है।

यहां करीब 69.68% मतदान हुआ है। मेयर के लिए 7 और वार्ड पार्षद के लिए 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। सुबह 9 बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई। इसके बाद करीब 9.30 बजे से EVM के वोट गिने गए। यहां वार्ड नंबर 18 से पूनम सोलंकी और वार्ड नंबर 45 से नारायण पटेल पहले ही निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img