दंतेवाड़ा, 21 जनवरी 2026 : छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आगामी छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी 2026) का आयोजन 01 फरवरी 2026 को राज्य के 20 जिलों में दो पाली में किया जा रहा है। प्रथम पाली, जो प्राथमिक स्तर के लिए होगी, इस पाली में लगभग 1 लाख 19 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे, इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर द्वितीय पाली, में लगभग 2 लाख 05 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा यद्यपि मात्र 20 जिलों में आयोजित हो रही है, परंतु इसमें राज्य के सभी 33 जिलों के अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 हेतु व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों के हित में दिशा निर्देशों जारी किए गए है। ताकि परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की भ्रम या असुविधा की स्थिति न बने। जारी निर्देशों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का अवश्य निरीक्षण करने कहा गया है, जिससे परीक्षा दिवस पर किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
इसे भी पढ़ें :-बारनवापारा परियोजना मण्डल में अखिल भारतीय बाघ अनुमान हेतु प्रशिक्षण आयोजित
परीक्षा केंद्र में समय पर प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पूर्व उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, ताकि फ्रिस्किंग और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र से सत्यापन की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। प्रथम पाली के लिए यह समय सुबह 9 बजे तथा द्वितीय पाली के लिए दोपहर 2ः30 बजे निर्धारित है।
परीक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनने की सलाह दी गई है, जबकि काला, गहरा नीला, जामुनी, मैरून, गहरा हरा, बैंगनी तथा गहरे चॉकलेटी रंग के परिधान पहनना प्रतिबंधित रहेगा। मौसम को ध्यान में रखते हुए बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर पहनने की अनुमति होगी, जिसे सुरक्षा जांच के दौरान उतारकर जांच करानी होगी।
धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुँचने और अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने की आवश्यकता होगी। सुरक्षा कारणों से अभ्यर्थियों को फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी तथा कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण प्रतिबंधित रहेंगे।
इसके अलावा मोबाइल फोन, ईयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, पाउच, टोपी, बेल्ट, स्कार्फ आदि वस्तुओं को परीक्षा केंद्र में ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए जाने पर अभ्यर्थी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा उसकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को केवल काले या नीले बॉलपॉइंट पेन का ही उपयोग करना अनिवार्य होगा।








