छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 को..डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टण्डन नोडल अधिकारी नियुक्त

0
298
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 को..डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टण्डन नोडल अधिकारी नियुक्त

महासमुंद 16 सितम्बर 2022 : कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-22) के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार 18 सितम्बर 2022 को दो पालियों में किया जाएगा।

प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 : 00 बजे से 4:45 तक होगी। प्रथम पाली में 61 परीक्षा केन्द्रों पर 16,076 एवं द्वितीय पाली में 54 परीक्षा केन्द्रों पर 14,595 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन, दायित्वों का निर्वहन डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन करेंगे। निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के मिलान के लिए उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। इसी प्रकार गोपनीय सामग्री प्राप्त कर संबंधित परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध कराने तथा परीक्षा समाप्ति पश्चात गोपनीय सामग्री को कोऑर्डिनेटर के माध्यम से सील बंद कर जिला/उप कोषालय में जमा करने हेतु 61 परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here