Chhattisgarh: हेडकांस्टेबल को चकमा देकर आरोपी फरार…

0
187

बिलासपुर: रेलवे के संपत्ति चोरी के केस में गिरफ्तार कोरबा का आरोपी इलाज के दौरान सिम्स से भाग गया। वह टाइलेट जाने का बहाना बनाया और हेडकांस्टेबल को चकमा देकर फरार हो गया।

RPF ने उसे रेलवे का सामान चोरी करते पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद जेल ले जाते समय उसने तबीयत बिगड़ने का झांसा दिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल ने जांच के दौरान रेलवे का सामान पार करते हुए कोरबा के मोतीसागर पारा निवासी संतोष स्वीपर (40) को दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के बाद उससे रेलवे का सामान भी बरामद किया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

बताया जा रहा है कि रेलवे संपत्ति की चोरी के मामले में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया। इस दौरान प्रधान आरक्षक आईपी दुबे और रामविलास उसे जेल लेकर गए।

इस दौरान उसने शराब पीने की बात कही और सीने दर्द होने का बहाना बनाया, जिसके बाद प्रहरी ने उसे जेल में लेने से इंकार कर दिया। लिहाजा, आरपीएफ के जवानों ने उसे इलाज के लिए सिम्स के आईसीयू में भर्ती कराया। इस दौरान जवान उसकी पहरेदारी कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here