spot_img
Homeक्राइमChhattisgarh: अवैध शराब बेचने वालों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, शिकायत पर...

Chhattisgarh: अवैध शराब बेचने वालों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, शिकायत पर गुरुर थाना ने की त्वरित कार्यवाही…

ढालेंद्र कुमार साहू

बालोद/गुरुर: ग्राम पंचायत कोलिहामार मे खुले आम अवैध शराब बिक्री काफी दिनों से चल रहा था शराब बेचने वाले कोचिये को ग्राम स्तर पर शराब न बेचने व ग्राम में अशांति न फैलाने बार बार हिदायत दिया गया फिर भी कोचिये अपनी हरकतों से बाज नही आते थे जिसके चलते ग्राम पंचायत पंच, सरपंच व ग्रामीणों ने अनावेदक बसंत साहू पिता हिरामन साहू उम्र 36 वर्ष,कमलहसन साहू पिता पुखराज साहू कोलिहामार थाना गुरुर जिला बालोद (छ.ग.)के विरुद्ध शिकायत गुरूर थाना में किया गया था,वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम गठित कर शराब कोचिये के घरों में छापा मारा गया।

मौके पर कुछ भी नही मिलने पर कोचिये ग्रामीणों पर आक्रोशित होकर चिल्लाने लगे कि हम लोगो के खिलाफ किसने थाना में शिकायत दर्ज किया है,देख लेंगे उसको ऐसा धमकी दे रहा था।जिसे मौके पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी व ग्रामवासियो के द्वारा समझाइस दिया गया लेकिन शराब कोचिये नही माना और ग्राम के पंचो पर गाली गलौच, मारपीट करने उतारू हो गया।

परिस्थितियों को देखते हुए शराब कोचिये को धारा 151जाफौ के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी गुरुर के समक्ष पेश किया गया था। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भानु प्रतापसाव,कुलेश्वर यादव स उ नी,महिला प्रधान आरक्षक नर्मदा कोठारी का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img