Chhattisgarh: मक्के के खेत में युवक का शव पड़ा मिला, पुलिस जांच में जुटी…

0
123

दुर्ग: जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में मक्के के खेत के पास युवक का शव पड़ा मिला। युवक झारखंड का रहने वाला है और बैंगलोर में काम करता था। वह अपने दोस्त के साथ ट्रेन से झारखंड जा रहा था, लेकिन अचानक भिलाई तीन में उतरा और अगले दिन उसकी लाश मिली है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि किसान पुनीत निर्मलकर के बेटे चूड़ामणि निर्मलकर ने बुधवार सुबह मामले की सूचना दी। उसने बताया कि सिरसा कला से देवबलौदा जाने वाले रास्ते में उसके खेत के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

छानबीन और पूछताछ करने पर पता चला कि युवक झारखंड का रहने वाला है। वह बैंगलोर में नौकरी करता था। वहां से वो अपने दोस्त के साथ झारखंड जाने के लिए ट्रेन से निकला था। मंगलवार को वह अचानक भिलाई तीन रेलवे स्टेशन में उतर गया।

मंगलवार की रात उसे सिरसाकला स्थित एक होटल में देखा गया था। उसके बाद अगले दिन बुधवार को उसकी लाश मक्के के खेत के किनारे पड़ी हुई मिली। इधर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here