Chhattisgarh: जशपुर विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति अत्यंत दयनीय है, डिप्टी सीएम को लिखा पत्र, पढ़िए पूरी खबर…

0
349

जशपुर: पिछले दो-चार दिनों से जशपुर में एक पत्र शोशल मीडिया पर काफी तैर रहा है, जो जशपुर विधानसभा में कांग्रेस की पतली हालत को खुद बयान कर रहा है, जिस पत्र को भाजपाई तो भाजपाई कांग्रेसी भी सोशल मीडिया में शेयर करने से नही चूक रहे है।

अब ये गुस्सा जशपुर विधायक से है, या कांग्रेसियों के साढ़े 4 साल की टीस, जो एक वरिष्ट कांग्रेसी ने डिप्टी सीएम टीएस बाबा को संबोधित करते लिखा गया है, और इस पत्र को लिखा है डॉ हरिशंकर राय ने जो कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के साथ नामी आरटीआई एक्टिविस्ट भी है।

पत्र में शुरुआत तो उन्होंने टीएस बाबा के डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी है, और पहला पैरा बधाई को लेकर है, पर जैसे ही पैराग्राफ चेंज हुआ वहां उन्होंने धमाका करते हुए लिखा है जशपुर विधानसभा में पिछले साढ़े 4 सालों में मात्र पांच कांग्रेसी हैं, जिनका नाम कुछ इस तरह गिनाया गया है- विधायक विनय भगत, विधायक का छोटा भाई संजू भगत, अजय गुप्ता, सूरज चौरसिया और अमित महतो ! इनके अलावा किसी अन्य कांग्रेसी की कोई पूछ परख नही है। वहीं यह भी लिखा है कि जशपुर विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति अत्यंत दयनीय है।

अब यह आक्षेप भी सीधे विधायक पर लगता दिख रहा है, वही कई बार पहले भी कांग्रेसियों का यह दर्द विगत साढ़े 4 सालों में रह रहकर सामने आता रहा है, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता ही विधायक द्वारा की जा रही उपेक्षा पर सुलगते रहे हैं, और यही कारण भी है कि कांग्रेस में पिछले चुनाव में फ्रंट लाइन पर खेलते कार्यकर्ता साढ़े 4 सालों में विधायक से अलग थलग होते दिखते रहे, यहां तक कि कांग्रेसी विधायक के कार्यक्रमो से भी दूर नजर आते रहे, और अब जब 180 दिन ही चुनाव के शेष हैं, तो कांग्रेसी अपनी व्यथा कांग्रेस के आला नेताओ को बताने में जुट गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here