Chhattisgarh: एक जरा सी कटाक्ष की कीमत कत्ल, कोई सोच भी नहीं सकता, पढ़िए सनसनीखेज वारदात…

0
206
Chhattisgarh: The cost of a little sarcasm is murder, no one can imagine, read the sensational incident...
Chhattisgarh: The cost of a little sarcasm is murder, no one can imagine, read the sensational incident...

सूरजपुर: उसे मालूम नहीं था कि पड़ोसन की आबरू पर कीचड़ उछालने की सजा उसे इतनी बेरहम मौत के रुप में मिलेगी। एक जरा सी कटाक्ष की कीमत कत्ल, कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन सूरजपुर में ऐसी ही सनसनीखेज वारदात हुई, जहां एक महिला ने अपनी बेटी और बेटे के साथ मिलकर चरित्र पर लांछन लगाने वाले के गले में रॉड घुसेड़कर जान ले ली।

पुलिस थाने में बैठी ये वो मां-बेटियां हैं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से लगे महेशपुर की है। जहां रहने वाले सुखलाल ने पड़ोस में रहने वाली रनिया को लेकर गलत टिप्पणी कर दी। इसी बात पर झगड़ा शुरू हुआ और रनिया ने सुखलाल के बेटे-बेटी की पिटाई कर दी।

सुखलाल के बच्चे मामले की रिपोर्ट लिखाने पुलिस थाने गए थे। इसी दौरान रनिया ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर सुखलाल के गले में रॉड घुसाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। वारदात की खबर मिलते ही मृतक के परिजन थाने से घर पहुंचे और उनके साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here