संवाददाता देवकृष्ण पांडेय
बसंतपुर: लगातार जल रही है जंगल कर्मचारी मलाई खा खा कर के कर रहे हैं मंगल जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर रेंज अंतर्गत धनवार वन क्षेत्र का मामला है बसंतपुर व फूली डूंगर के बीच स्थित रिजर्व फॉरेस्ट के जंगल में लगभग 1 सप्ताह से आग लगी हुई है. सूखी लकड़ियों के साथ-साथ नौनिहाल करोड़ों पौधे जलकर सूख चुके हैं तथा जल जल कर खाक हो रहे हैं जिससे छत्तीसगढ़ शासन को करोड़ों रुपए की वन संपदा की क्षति हो रही है जो जांच का विषय हो सकता है वही धनवार बीट के जंगल की अवैध कटाई निरंतर जारी है यहां तक कि बनारस रोड से सटे पेड़ों को निडर होकर काट काट कर लोग ले जा रहे हैं यह काम सिर्फ धनवार बॉर्डर तक ही सीमित नहीं है.
यह कार्य वाड्रफनगर रेंज के तमाम वन क्षेत्र का यही हाल बना हुआ है अभी वर्तमान पदस्थ कर्मचारी जंगल की सुरक्षा करने में नाकाम नजर आ रहे हैं जिम्मेदारी क्या होती है इसका जरा सा भी परवाह वन मुंशी व वन दरोगा को नहीं है इससे पहले धनवार बीट में स्थानीय निवासी मन देव प्रसाद गुप्ता की डीउटी थी उस वक्त लोग जंगल में आग लगाने की बात तो दूर अवैध कटाई करने की बात तो दूर यहां तक कि हरे भरे बकरियों के खिलाने के लिए डाल भी तोड़ कर लाने से डरते थे, जिससे पूरा धनवार बीट हरा भरा दिखाई देने लगा था मन देव प्रसाद गुप्ता के द्वारा हमेशा डांट फटकार कर जंगल की रक्षा करने हेतु समझाइश दिया जाता था.
तथा जंगल का प्रभाव आम जनमानस के लिए कितना उपयोगी है. जिसे बता कर लोगों को जंगल की कटाई न करने हेतु तर्कसंगत समझाइश दिया जाता था डांट यहां तक कि कुछ लोगों पर कार्रवाई करा कर दहशत पैदा किया जाता था जिससे लोग जंगल की कटाई भारी पैमाने पर नहीं कर पाते थे जिससे जंगल भी सुरक्षित बचजारहा था लेकिन धनवान बीट से मंदेवप्रसाद गुप्ता के ट्रांसफर होने के बाद यहां के जंगल का अस्तित्व खतरे मेआ गया है.
तथा पर्यावरण पर इसका भारी असर दिखाई देने लगा है अगर यही हालत बनी रहे तो जंगलों को उजड़ने में बहुत ज्यादा समय लगने नहीं जा रहा हैन्यूज़ के माध्यम से हम स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि यहां के लायक सूटेबुल मन देव प्रसाद गुप्ता ही हैं अगर उन्हें फिर से धनवार बीट का प्रभार दे दिया जाए तो धनवार बीट को हरा भरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग के आला अधिकारियों से गुजारिश है कि मन देव प्रसाद गुप्ता को फिर से धनवार बीट का प्रभार दिया जाए जिससे जंगल की सुरक्षा जिम्मेदारी पूर्वक हो सके.








