spot_img
Homeक्राइमChhattisgarh: कोल्ड्रिंस एवं डेली नीडस के संचालक बेच रहा था शराब...

Chhattisgarh: कोल्ड्रिंस एवं डेली नीडस के संचालक बेच रहा था शराब…

रायगढ़: दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा अवैध शराब व अवैध कारोबार का नियंत्रण एवं अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहे हैं।

प्रशिक्षु भापुसे. एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्री श्रीमाल के नेतृत्व में पेटोलिंग दौरान पुलिस को सूचना मिला की ग्राम छोटे देवगांव में मेन रोड किनारे योगेश कोल्ड्रिंस एवं डेली नीडस के संचालक योगेश केशरवानी पिता राजाराम केशरवानी उम्र 35 साल निवासी छोटे देवगांव अपने कोल्ड्रिग दूकान के बाजू में कत्था रंग का जुपीटर गाडी कमांक सीजी 13 ए एम 5233 के पैरदान के पास सफेद बोरी में अधिक मात्रा में शराब की बोतले रखकर बिकी कर रहा हैं। जिस सूचना पर योगेश केशरवानी को शराब बिकी करते हुये रंगे हाथ पकडा गया।

जूपीटर गाडी की तलाशी लेने पर सफेद बोरी के अंदर 30 पौव्वा रोमियो देशी प्लेन एवं डिक्की के अंदर 07 रोमियो देशी प्लेन जुमला 37 पौव्वा शरबा मिलने पर जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त जूपीटर वाहन कीमती 50000 रूपये को भी जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) 59 (क) आब. एक्ट के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनू कुमार देवांगन, सउनि. लक्ष्मीनारायण राठौर, सउनि. उमाशंकर घृतांत, आर0 782 मनोज भारती, आर0 130 हेमलाल सिदार शामिल थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img