spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सड़क हादसे में घायल युवक जिंदगी और मौत की जंग हार...

Chhattisgarh: सड़क हादसे में घायल युवक जिंदगी और मौत की जंग हार गया, रायपुर ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत….

कोरबा: दीपका थानांतर्गत बतारी चौक के पास हुए सड़क हादसे के दौरान घायल हुआ युवक भी जिंदगी और मौत की जंग हार गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर कार दी थी जिससे ग्राम परला निवासी भजन सिंह कंवर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि जगदीश प्रसाद सारथी का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। जगदीश को बेहतर उपचार के लिए रायपुर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लाख कोशिशों के बाद भी सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए युवक को नहीं बचाया जा सका। बेहतर उपचार के लिए रायपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दीपका थाना क्षेत्र के बतारी चौक पर पिछले दिनों तेज रफ्तार स्काॅर्पियो कार ने ग्राम परला निवासी बाइक सवार भजन सिंह और जगदीश प्रसाद को ठोकर मार दी थी।

हादसे में भजन सिंह की जहां मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं जगदीश प्रसाद गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे पहले जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। बावजूद इसके उसकी सहेत में कोई सुधार नहीं आया लिहाजा उसे रायपुर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसका अंत हो गया।

जगदीश प्रसाद का विवाह हो चुका है और उसके चार बच्चे भी है। दुर्घटना में जगदीश प्रसाद तो इस दुनिया से चला गया लेकिन अब उसके चार बच्चों का क्या होगा यह एक बड़ा प्रश्न है। उसके बच्चे अभी बड़े भी नहीं हुए है लिहाजा परिजनों को उनके भविष्य की चिंता सताने लगी है। बहरहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img