Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख पार्टियों में हल – चल तेज़, अमित शाह और राहुल गांधी आ रहे रायपुर…

0
186

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख पार्टियों में हल – चल तेज़ हो गई है। छत्तीसगढ़ में चुनाव को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं का भी दौरा जारी है। आपको बता दे की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रह है। शाह रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। वहीं, राहुल गांधी नया रायपुर के मेला मैदान में युवा संवाद करेंगे।

बस्तर से लेकर सरगुजा तक युवाओं को नवा रायपुर लाने के लिए कांग्रेस संगठन ने तैयारी की है। युवाओं की बड़ी संख्या को देखते हुए नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में तैयारी की गई है। वहीं पार्टी सूत्रों की माने तो आरोप पत्र को तीन भागों में बांटा गया है। इसमें कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, विफलता और वादाखिलाफी शामिल हैं। आरोप पत्र समिति ने एक महीने पहले शाह को आरोपों का पुलिंदा दे दिया था। शाह की टीम ने इसका प्रिंट दिल्ली में कराया है और उसे गोपनीय रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here