धमतरी: सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर हजारों रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया है। जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में मालिक द्वारा की गई है। ज्ञात हो कि शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है, फिर एक चोरी की घटना सामने आई है, जिसका पता मकान मालिक को बाद में चला।
दरअसल बताया गया है कि विवेकानंद कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी मोहम्मद हुसैन अपने पारिवारिक कार्य से महाराष्ट्र के गोंदिया गया हुआ था। इस दौरान 7 मई को उसे पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति का फोन आया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वह लोग वापस आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और भीतर के सामान बिखरे हुए थे वही अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर जो कि करीब 50 हजार के आसपास के हैं, उसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। मकान मालिक ने कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है।