छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : निर्वाचन प्रक्रिया एवं प्रथम सम्मिलन की तिथियां घोषित

0
234
छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : निर्वाचन प्रक्रिया एवं प्रथम सम्मिलन की तिथियां घोषित

कोरिया 25 फरवरी 2025 : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों के पदभार ग्रहण एवं प्रथम सम्मिलन की तैयारियां जोरों पर हैं।

पंचायत संचालनालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 27 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। ग्राम पंचायतों में प्रथम सम्मिलन एवं उपसरपंच चुनाव राज्य सरकार के निर्देशानुसार, ग्राम पंचायतों का प्रथम विशेष सम्मिलन 3 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें नव-निर्वाचित पंच और सरपंच पदभार ग्रहण करेंगे। इसके बाद, ग्राम पंचायत के उपसरपंच का निर्वाचन 8 मार्च 2025 को किया जाएगा, जिसकी अधिसूचना उसी दिन जारी होगी।

जनपद पंचायत और जिला पंचायत के निर्वाचन से संबंधित अधिसूचना भी 27 फरवरी 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इसके तहत जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव 4 मार्च 2025 को होगा और उसी दिन इसकी अधिसूचना जारी होगी। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव 5 मार्च 2025 को होगा और उसकी अधिसूचना भी उसी दिन जारी की जाएगी। जनपद पंचायत का प्रथम सम्मिलन 7 मार्च 2025 और जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन 10 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार, निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का निर्वहन विधिक प्रक्रिया के तहत करना होगा। पंचायतों के प्रथम सम्मिलन में संबंधित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। राज्य सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here