Chhattisgarh: दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत…

0
190

मनेंद्रगढ़: तेज रफ़्तार बस ने स्कूटी सवार युवकों को चपेट में लिया. इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है. तीनों मृतक मध्यप्रदेश के कोतमा के बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, मनेंद्रगढ़-शहडोल मार्ग के सिद्ध बाबा घाट पर बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार युवकों को ठोकर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए मुक्तिधाम स्थित चीरघर भेज दिया गया है. तीनों मृतक मध्यप्रदेश के कोतमा और उमरिया जिले के रहने वाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here