spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: मछली पकड़ते समय बिजली के चपेटे में आए तीन युवक, एक...

Chhattisgarh: मछली पकड़ते समय बिजली के चपेटे में आए तीन युवक, एक की मौत…

राजनांदगांव: आज सुबह तेज बारिश होने से पूर्व कडक़ड़ाती बिजली संग बादल गरजे। तुमड़ीबोड स्थित एक नर्सरी में मछली मारने गए तीन युवक आकाशीय बिजली के चपेटे में आ गए। इस दौरान तीन में से एक युवक की मौत हो गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार तुमड़ीबोड के रहने वाले अजय यादव (19 साल), चंपालाल और मोहनलाल बरसते पानी में मछली मारने के लिए घर से निकले। तुमड़ीबोड स्थित नर्सरी में जब तीनों पहुंचे तो एकाएक बिजली गिर गई।

जिसमें अजय यादव की मौत हो गई। वहीं चंपालाल और मोहनलाल को जख्मी हालत में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली के कहर से अजय यादव बच नहीं पाया। जबकि उसके साथियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिससे उसकी जान बच गई। अस्पताल प्रबंधन घायलों का इलाज में जुटा हुआ है। वहीं पुलिस ने अजय यादव की मौत पर मर्ग कायम किया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img