छत्तीसगढ़ : धड़ल्ले से हो रहा ओवरलोड रेत का परिवहन,प्रदेश को लाखों रुपए राजस्व का लग रहा चूना

0
357
छत्तीसगढ़ : धड़ल्ले से हो रहा ओवरलोड रेत का परिवहन,प्रदेश को लाखों रुपए राजस्व का लग रहा चूना

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा / संवाददाता : देव कृष्ण पांडे

बसंतपुर : ओवरलोड रेत का परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है जारी छत्तीसगढ़ प्रदेश से आए दिन 100 से 200 ट्रक ओवरलोड रेत लेकर प्रतिदिन उत्तर प्रदेश जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए राजस्व का चूना लग रहा है वही बनारस मुख्य मार्ग की हालत भी जर्जर होते जा रही है

गड्ढों में तब्दील होती जा रही है और ओवरलोड रेत का परिवहन धड़ल्ले से जारी हो रही है इस संबंध में पूर्व में भी भाजयुमो के बलरामपुर जिला से धीरज देव सिंह के नेतृत्व में तथा वाड्राफनगर के जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार जायसवाल वह मंडल अध्यक्ष पुरंजय मिश्रा के नेतृत्व में बसंतपुर में तथा धीरज देव सिंह के नेतृत्व में धनवार खनिज विभाग बैरियर चेक पोस्ट के बगल में टेंट पंडाल लगाकर 5 से 6 दिनों तक अवैध रेत के परिवहन को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था

Jagdalpur : अग्निवीर भर्ती रैली के लिए 3 सितम्बर तक आनलाईन पंजीयन

जिससे पांच 6 दिन ओवर लोड गाड़ियां खड़ी थी जिसे प्रशासन के विभिन्न आला अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई करने की बात कहते हुए धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया गया था धरना प्रदर्शन समाप्त होते ही ओवरलोड रेत का खेल धड़ल्ले से शुरू हो गई है यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश मैं किसी प्रकार रोक-टोक ना होने के कारण छत्तीसगढ़ से लेकर उत्तर प्रदेश तक की सड़कें जर्जर होते जा रही हैं जिसकी शिकायत पर लखनऊ से आरटीओ की टीम सोनभद्र स्टेट में दस्तक दे रही है

जिससे घबराए ओवरलोड ट्रक वालों ने आज 3 दिनों से धनवार उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लेकर बसंतपुर तक नेशनल हाईवे में लगभग 100 से लेकर डेढ़ सौ गाड़ियां ओवरलोड वन वेपर खड़ी है अभी तत्काल छत्तीसगढ़ प्रदेश के आला अधिकारी ओवरलोड के खिलाफ मुहिम लगाकर जांच में जुट जाएं तो छत्तीसगढ़ प्रदेश को करोड़ों रुपए का राजस्व का फायदा हो सकता है लेकिन न जाने छत्तीसगढ़ प्रदेश के आला अधिकारी कौन सी नींद में सो रहे हैं

जो इतने भारी पैमाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की गौण खनिज उत्तर प्रदेश जा रही है जिसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासनिक मिलीभगत से यह गोरखधंधा फूल और फल रहा है वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का निशान होने जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी की समाचार प्रकाशित होने के बाद भी इस अवैध धंधे पर रोक लगाई जाएगी या और धड़ल्ले से रेत परिवहन को चलाया जाएगा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here