गरियाबंद: एनएच 130C जोबा के पास हुआ एक बड़ी दुर्घटना पिकअप और सामान से लदा हुआ ट्रक आमने-सामने टकरा गए ट्रक ड्राइवर को झपकी झपकी आ गई और इस बड़ी दुर्घटना में जहां एक तरफ पिकअप ड्राइवर का हालत गंभीर है।
वहीं दूसरी तरफ ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गयापिकअप ड्राइवर की स्थिति को देखते हुए उसे गरियाबंद अस्पताल ले जाया गया घटना की जगह पिकअप का मालिक पहुंचकर ड्राइवर को अस्पताल ले गया और गाड़ी को किनारे करने के बाद आम जनों के लिए आवागमन का सुविधा कर दिया गया है।