spot_img
Homeक्राइमChhattisgarh: एसबीआई के दो ATM को गैस कटर से काटकर निकाला कैश,...

Chhattisgarh: एसबीआई के दो ATM को गैस कटर से काटकर निकाला कैश, फिर एटीएम को किया आग के हवाले…

भिलाई: भिलाई नगर थाना क्षेत्र के हुडको में अज्ञात आरोपियों ने एसबीआई के दो एटीएम को गैस कटर से काटकर 30 से 40 लाख रुपए पार कर दिए। अज्ञात आरोपियों ने एटीएम से पैसे निकालने के बाद उसमें आग लगा दी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है।

हुडको के वार्ड नंबर 70 में कल देर रात दो अलग-अलग एटीएम में चोरों ने एटीएम को काटा और कैश चोरी कर फरार हो गये, फिर कैश चुराने के बाद दो एटीएम में आग लगा दी. बैंक प्रबंधन की ओर से दोनों एटीएम में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं. दोनों एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं किये गये थे. बैंक प्रबंधन की लापरवाही के कारण आरोपियों द्वारा चोरी की घटना को आसानी से अंजाम दिया गया और लाखों रुपये चोरी कर फरार हो गये. एटीएम से धुआं निकलता देख मकान मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जांच के दौरान पता चला कि एटीएम से सारे पैसे गायब हैं।

भिलाई नगर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि देर रात अज्ञात आरोपियों ने एटीएम में घुसकर एटीएम मशीन के गैस कटर को काट दिया और एटीएम से 30 से 40 लाख रुपए चुरा लिए. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने दोनों एटीएम मशीनों में आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुट गई.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img