Chhattisgarh: दो बाइक आपस में टकराए तीन लोगों की मौत…

0
648

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा
बसंतपुर से संवाददाता देवकृष्ण पांडेय

बसंतपुर: दो बाइक आपस में टकराए तीन लोगों की जान गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर महुआरी पारा निवासी विनोद गौड़ अपनी पत्नी तथा अपनी पड़ोसन को लेकर इलाज के लिए वाड्रफनगर गया था इलाज करा कर वापस बसंतपुर आ रहा था ले दो नदी के पास में बसंतपुर से एक लड़का अपनी अपाचे मोटरसाइकिल काफी रफ्तार में चलाते हुए प्रेम नगर की ओर जा रहा था।

जहां दोनों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई घटनास्थल पर ही दोनों मोटरसाइकिल के ड्राइवर व एक महिला की मृत्यु हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई जहां से तत्काल बसंतपुर पुलिस स्टेशन में सूचना दी गई बसंतपुर टी आई श्रीमान अखिलेश सिंह जी के द्वारा अविलंब घटनास्थल के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई तथा घटनास्थल पर पहुंचे घायलों तथा मृतकों को पुलिस वैन में ही सवार कर वाड्रफनगर हॉस्पिटल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने विनोद तथा अजय एवं निराशा को मृत घोषित कर दिए तथा एक घायल महिला की इलाज की जा रही है इधर पूरे गांव में गम का माहौल पसरा हुआ है तीनों मरने वाले ग्राम पंचायत बसंतपुर के एक ही समाज के थे एक बाइक का नंबर सीजी 30 ई2920 तथा सीजी 15 बीएच 5747 है दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए हैं यह घटना लगभग 6:00 बजे शाम की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here