Chhattisgarh: एक लड़के पर फिदा थीं दो बहनें, बड़ी बहन ने ही अपनी छोटी बहन को उतारा मौत के घाट

0
233
Chhattisgarh: एक लड़के पर फिदा थीं दो बहनें, बड़ी बहन ने ही अपनी छोटी बहन को उतारा मौत के घाट
Chhattisgarh: एक लड़के पर फिदा थीं दो बहनें, बड़ी बहन ने ही अपनी छोटी बहन को उतारा मौत के घाट

खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में दो बहनों को एक ही युवक से प्यार हो गया. जब इसका पता बड़ी बहन को पता चला तो उसने छोटी बहन को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया. दो अंधे कत्ल के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. हत्या के एक मामले में बड़ी बहन ही छोटी बहन की हत्यारीन निकली. प्रेमी से बात करने पर गुस्साई बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी.

खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुशयारी में एक बड़ी बहन ने प्रेम त्रिकोण के चलते अपनी सगी बहन की ही हत्या कर दी. ग्राम कुशयारी निवासी आरोपी का अपने गांव के युवक से ही प्रेम प्रसंग था. जब आरोपी लड़की को पता चला कि उसकी छोटी बहन का भी उसके प्रेमी से संबंध है तो उसने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी छोटी बहन के सिर पर वार कर हत्या कर दी. पुलिस को मृतिका की बहन पर संदेह होने पर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

वहीं दूसरे मामले में छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मैहर के नजदीक एक 14 साल के नाबालिक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने इस अंधे कत्ल की भी गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी मृतक का दोस्त था आपसी विवाद में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी.

खैरागढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि दोनो अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने हुए दोनो मामलो के आरोपियों को आई पी सी की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here