अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मिट्टी निकालने के दौरान दो ग्रामीणों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमदरा गांव में छुई मिट्टी (सफेद मिट्टी) निकालने के दौरान मिट्टी के धंसने से दो ग्रामीणों हीरामन यादव और शिवा यादव की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हीरामन और शिवा अन्य ग्रामीणों के साथ गांव से एक किलोमीटर दूर छुई मिट्टी निकालने के लिए गए थे। दोनों मिट्टी के टीले के नीचे सुरंगनुमा खदान के भीतर घुसे थे। जब वह मिट्टी खोद रहे थे तब ऊपर का हिस्सा गिर गया और दोनों मिट्टी के नीचे दब गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब घटना के बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया तब अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने शवों को अस्पताल भेजा।
ग्रामीणों ने बताया कि जमदरा गांव में जहां हादसा हुआ, वहां अक्सर लोग छुई मिट्टी निकालते हैं। लगातार मिट्टी निकालने के कारण वहां सुरंग बन गयी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।