Chhattisgarh: यातायात पुलिस के जवानों को धूप से बचाने लगाई गई छतरी…

0
167

धमतरी: यातायात पुलिसकर्मियों को राहत भरी छांव मिली है। धूप से बचाने उन्हें छतरी दी गई है, मालूम हो कि गर्मी का सीजन चल रहा है, जिसमें धूप भी बेतहाशा पड़ रही है। इस दौरान भी यातायात पुलिस के जवान चौक चौराहों में खड़े होकर अपनी ड्यूटी निभा रहे है, जिनकी तकलीफ को समझते हुये एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा धूप में खड़े ट्रैफिक जवानों के लिए छाया हेतु छतरी लगाने के निर्देश पर डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके के द्वारा जवानों के लिए छतरी की व्यवस्था की गई है।

विदित हो कि यातायात के जवान एव स्टाफ गर्मी के मौसम में भी 08-10 घंटे चौक चौराहे पर खड़े रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है जवानों के लिए छतरी की व्यवस्था कर उन्हें भीषण गर्मी से राहत देने का प्रयास किया गया है। ईधर एसपी श्री ठाकुर के द्वारा चौक में लगाई गई छतरी का निरीक्षण भी किया गया एवं ट्रैफिक पुलिस के जवानो से रूबरू भी हुए, जिससे यातायात पुलिस में हर्ष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here