छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार 12 नवंबर को क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर 19 ट्रायल बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में लिया गया। जिसमें 84 खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया । ट्रायल में बिलासपुर के अलावा पेंड्रा ,गौरेला चकरभाटा, बिल्हा, मुंगेली, तखतपुर, मस्तूरी, सीपत से खिलाड़ी ट्रॉयल देने पहुंचे थे।
ट्रॉयल में चयनकर्ता के रूप मे सुशांत राय, रवि शंकर चड्डा, रोहित ध्रुव और प्रखर राय थे। ट्रॉयल में चयनकर्ता द्वारा खिलाड़ियों का फिटनेस, फील्डिंग प्रैक्टिस, बल्लेबाजी और गेंदबाजी का निरीक्षण किया गया। चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर कैंप और सिलेक्शन मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं।
सभी खिलाड़ियों को कैंप के लिए कल दोपहर 3:00 बजे राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रिपोर्टिंग करना है. कैंप में फिजिकल फिटनेस और सलेक्शन मैच कराया जायेगा. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।
अंडर 19 ट्रॉयल के दौरान मैदान में मुकुल तिवारी, नवीन जाजोदिया, विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, रितेश शुक्ला,आलोक श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभिनव शर्मा, मोइन