Chhattisgarh : आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के दस्तावेजों का सत्यापन 22 अगस्त तक

0
240
Chhattisgarh : आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के दस्तावेजों का सत्यापन 22 अगस्त तक

रायपुर(Chhattisgarh) 19 अगस्त 2023 : राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में 16 अगस्त 2023 तक भाग लिया गया। ऐसे अभ्यर्थियों को 19, 20, 21 एवं 22 अगस्त 2023 को विभिन्न दस्तावेज सत्यापन केन्द्र में दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है। उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचना भी भेजी गयी है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: स्वाधीनता सेनानियों पर प्रतियोगिता का परिणाम जारी, देशभर के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

दस्तावेज सत्यापन हेतु 19 अगस्त 2023 को बुलाये गये अभ्यर्थियों में से, जो अभ्यर्थी कतिपय कारणों से संबंधित दस्तावेज सत्यापन केन्द्र में उपस्थित नहीं हो सके हैं, ऐसे अभ्यर्थी 20, 21 एवं 22 अगस्त 2023 में से किसी भी दिन संबंधित दस्तावेज सत्यापन केन्द्र में प्रातः 09.30 बजे उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : सीएम बघेल 19 अगस्त को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के जीर्णाेद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण

सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट
https://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board तथा अपने लॉगिन आई.डी. का नियमित अवलोकन करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here