spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: हाथी के आतंक से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत, रतजगा करने...

Chhattisgarh: हाथी के आतंक से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत, रतजगा करने को मजबूर ग्रामीण…

छुरा: रसेला क्षेत्र के ग्राम बीजापानी,लादाबाहरा के आस पास पिछले कई दिनों से जंगली हाथी डेरा जमाए हुए हैं। वहीं ग्रामीणों के घर और बाड़ी में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

लोग अपने काम के लिए बाहर जाने से डरने लगे हैं। वहीं स्कुली बच्चों को भी दुर स्कुल आने जाने में भय का माहौल है। साथ ही लादाबाहरा व बीजापानी के केलाबाड़ी में केले के फसल को कल रात तहस नहस कर नुकसान पहुंचाया है। व खेत में बने एक किसान के झोपड़ी को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। इसके पहले एक ग्रामीण के घर को तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया था।

हालांकि छुरा एवं परसुली रेंज के वन विभाग के अधिकारी एवं हाथीदल लगातार मानिटरिंग करते हुए हाथी का लोकेशन लेते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने व जंगलों की ओर न जाने की हिदायत देते हुए गांवों में मुनादी भी करवा रहे हैं। लेकिन हाथी का यहां डेरा जमाये रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीजापानी में पहाड़ी के पास चल रहे रोजगार गारंटी के काम को भी आज हाथी के इस क्षेत्र में विचरण को देखकर बंद कराया गया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img