Chhattisgarh: हाथियों से परेशान ग्रामीण ने पत्थरों की बारिश शुरू की…

0
185

कटघोरा: जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीण अब स्वयं हाथियों के पीछे पड़ गए हैं। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के चोटिया सर्कल के अंतर्गत आने वाले बग बुढ़वा जंगल में निवास रत ग्रामीण हाथियों के उत्पात से परेशान है. आए दिन हाथी गांव में प्रवेश करते हैं और उनकी फसल व घर को नुकसान पहुंचाते हैं.

अब ग्रामीण जंगली हाथियों से बचने के लिए फिनिशिंग तार लगाकर उसमें करंट प्रवाहित कर रहे हैं यही नहीं हाथियों को देखते ही ग्रामीण उन पर पत्थरों की बारिश शुरू कर देते हैं. कल भी गांव से लगे जंगल से गुजर रहे हाथियों पर ग्रामीणों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की हरकत से हाथी यहां वहां भागते नजर आए.

कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने बताया की करंट प्रवाहित तार को हटाने के लिए बिजली विभागकी मदद ली जा रही है और ग्रामीण हाथियों से ना उलझे इसकी समझाइस भी दी जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here