Chhattisgarh: लोगों लिए “संजीवनी” साबित हो रहा है विष्णुदेव सरकार की ‘बगिया’ पढिये पूरी खबर

0
177

जशपुर(बगिया): मुख्यमंत्री निवास बगिया में कैम्प कार्यालय घोषित होने के बाद जिले भर के लोग अपनी समस्या लेकर कैम्प कार्यालय पहुंच रहे हैं और उनका निदान त्वरित तौर पर किया जा रहा है। जिले के लोगो के लिए यह पहला अनुभव है कि लोग अपनी समस्या लेकर सीधे मुख्यमन्त्री निवास पहुँच रहे हैं और सीधे तौर पर उनकी समस्याओं पर कार्रवाई भी हो रही है। यहाँ सुबह होते ही ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर,भोजन पकाने के दौरान,आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुई महिला सुकांति बाई का निश्शुल्क उपचार रायपुर के मेडिकल कालेज में किया जाएगा। पीड़ित महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस से जशपुर से रायपुर ले जा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय घोषित, बगिया स्थित सीएम निवास में आयोजित जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे लोगों को,लगातार राहत मिल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर,यहां आने वाले प्रार्थियों के आवेदनों पर शासन प्रशासन के सहयोग से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जनदर्शन में उपचार में सहायता के लिए प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची सुकांती बाई ने बताया था कि वर्ष 2019 में उसके साथ यह दुर्घटना हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here