Chhattisgarh: पानी टंकियों से आज शाम पानी सप्लाई नहीं होगी…

0
217

अम्बिकापुर: 7 टंकियों से आज शाम पानी सप्लाई नहीं होगी। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने बताया है कि कतकालो फिल्टर प्लांट से महामाया जीएसएलआर तक बिछाए गए प्योर वाटर राईजिंग मेन पाईपलाइन में आवश्यक सुधार कार्य किए जाने के कारण 17 दिसंबर 2022 को नगर निगम क्षेत्र के नवागढ़, महामाया, माखन बिहार, गांधीनगर, पटपरिया एवं पीजी कॉलेज पानी टंकी से संबंधित क्षेत्र तथा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में सायंकाल का जल प्रदाय नहीं किया जा सकेगा। नागरिकों के असुविधा के लिए नगर निगम द्वारा खेद व्यक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here