Chhattisgarh: बारिश के बीच चलते जिला मुख्यालय के पास जलभराव, 35 से अधिक परिवारों को सुरक्षित जगह में किया गया शिफ्ट

0
205

बलौदाबाजार: जिलें में लगातार हो रही बारिश के बीच चलते जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम कुकुरदी के सांवरा बस्ती में जल भराव की शिकायत मिली। जिस पर कलेक्टर चंदन कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव को मौके का मुआयना कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

प्रशासन के टीम द्वारा सांवरा बस्ती से 35 से अधिक परिवारों को वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान नजदीकी प्राथमिक शाला में अस्थाई स्थानांतरित किया गया है। सभी सदस्यों के लिए प्रशासन की ओर से मेडिकल चेकअप करायी जा रही है। इसके साथ ही आज उनके लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्था की गई है।

इसके साथ ही एतिहायत के तौर पर बिजली को स्थायी तौर पर काट दिया गया है। उक्त मौके पर बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, तहसीलदार राजू पटेल, सीएमओ भोला सिंह ठाकुर सहित अन्य विभाग अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here