Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में “काला कपड़ा पहन” आना मना है

0
267

कोरबा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ ही देर में अब कोरबा पहुंचने वाले हैं। चाईबासा में उनकी सभा खत्म हो गई है और अब जल्द ही वह छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। रायपुर में लैंडिंग के बाद वो हेलीकॉप्टर के जरिए कोरबा रवाना होंगे, रायपुर एयरपोर्ट पर रवीन्द्र चौबे केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत करेंगे।

इधर कोरबा में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तरह के विरोध को रोकने के लिए पुलिस ने तगड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां तक कि अमित शाह के कार्यक्रम में काला कपड़ा पहन कर आने पर भी पाबंदी है। काला जैकेट यहां तक कि काले मौजे तक को उतारने को निर्देशित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि अमित शाह की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सुरक्षा घेरे को तैयार किया गया है, जिसमें आईपीएस और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। अमित शाह का छत्तीसगढ़ में यह दौरा चुनावी नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि अमित शाह आज सभा के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here