Chhattisgarh: चेक पोस्ट का निरीक्षण करने जब SP पहुंचे, नशे में धुत मिला प्रभारी…

0
384

गरियांबद: गरियांबद जिला और ओडिशा बॉर्डर पर बने खुटगांव चेक पोस्ट का निरीक्षण करने जब SP जे आर ठाकुर पहुंचे, तो यहां का प्रभारी नशे में धुत मिला। इसके बाद एसपी ने उसे कारण बताओ नोटिस थमाकर लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने सीमा से होकर आने-जाने वाली गाड़ियों की सघन जांच के आदेश भी दिए हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एसपी जेआर ठाकुर देवभोग थाना क्षेत्र में ओडिशा के 3 जिलों की सीमा पर बने चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करने निकले थे।

वे सबसे पहले कालाहांडी सीमा पर बने खुटगांव चेक पोस्ट पहुंचे, तो वहां तैनात प्रभारी प्रधान आरक्षक कमलेश ध्रुव को नशे की हालत में पाया। तस्करी के लिहाज से इस चेक पोस्ट को काफी संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में ड्यूटी पर दिखी घोर लापरवाही से एसपी भड़क गए। उन्होंने तुरंत कमलेश ध्रुव को लाइन अटैच कर शो कॉज नोटिस थमा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here