Chhattisgarh: पिकनिक मनाकर जब ये लोग लौट रहे थे, तब यह हादसा हुआ, पढ़िए पूरी खबर…

0
239

कर्वधा: रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर मगरदा गांव के पास हुआ. यहां एक पिकअप वाहन पलट गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों को मामूली चोटें लगी है. सभी लोग रायपुर के रहने वाले थे. ये लोग पिकअप वाहन से नये साल पर भोरमदेव पिकनिक मनाने आए थे.

पिकनिक मनाकर जब ये लोग लौट रहे थे. तब यह हादसा हुआ. मगरदा के पास इनका पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया. पुलिस की टीम ने घायलों से इलाज की बात की. लेकिन सभी लोग दूसरा वाहन कर अपने गांव की ओर चले गए. कवर्धा में लगातार सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. अब नए साल की शुरुआत में ही दो सड़क हादसे ने इस ओर लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here