सुकमा: नक्सल इलाकों में तैनात जवान हर मुश्किलों से निपटने तैयार रहते है. इस बीच एक वीडियो सामने है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो सुकमा जिले के एक सीआरपीएफ कैम्प की है. जहां विशाल अजगर घुस आया था. इस बीच जवानों की नजर अजगर पर पड़ी. जिसे एक जवान सतर्क बरतते हुए अजगर का रेस्क्यू किया। बता दें कि जवानों को हर प्रकार की चुनौतियों से लड़ने प्रशिक्षित किया जाता है.