गरियाबंद: रविवार शाम 5 बजे जंगली भालू प्रसाद खाने के लिए पहुंचे भालु को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जंगली भालू 2023 से घटारानी मंदिर में पहुंच रहे हैं दुकान में रखे प्रसाद एवं तेल शक्कर को चट कर जाते हैं। जंगली भालू गांवों में घुसकर घर में रखे घरेलू समान शक्कर घी तेल खाने के समान को नुक्सान पहुंचाते हैं।
अभी तक किसी प्रकार की जन हानि की सुचना नहीं मिली है ग्राम फुलझर-घटारानी मुरमुरा जमाही में रात्रीकालीन में जंगली भालू अचानक प्रवेश करते हैं। पिछले 10 सालों में यहां जंगली जानवर के संख्या में वृद्धि हुई है तेंदुए भालु हिरण जंगली सुअर नील गाय लकर बघ्घा मोर जंगली हाथी फुलझर घटारानी के वनों में विचरण करते हुए देखा गया है।
शारदीय नवरात्रि पर्व से तेंदुए को शाम 6 बजे सड़कों पर विचरण करते हुए देखा गया है जंगली हाथियों और भालु के विचरण से गांवों में दहशत है। अंधाधुंध वनो की कटाई के चलते खाने की तलाश में जंगली जानवर गांवों की ओर प्रवेश कर रहे इनका जिम्मेदार स्वयं मनुष्य है आईए वनों की कटाव को रोके और अधिक से अधिक पेड़ लगाए वनों और वन्य प्राणीयो की संरक्षण करें क्योंकि वन है तो हम सब है जल है तो जीवन है प्रत्येक मनुष्य एक पेड़ जरूर लगाएं।