Chhattisgarh: प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने को तैयार कार्यकर्ता…

0
283

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा

भाजपा नेता “”चंद्रप्रकाश सूर्या”” अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष के साथ मां महामाया की नगरी मे पहुंचकर सैकड़ों कार्यकर्ता ने खुटाघाट बांध में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का किया वादा, अवगत हो कि प्रदेश में भूपेश बघेल कांग्रेस की सरकार है जो की 2018 मे गंगाजल की सौगंध खाते हुए अनेक वादे किए थे किंतु एक भी वादा पूरा नहीं किया। कांग्रेस भूपेश बघेल ने सरकार मे आने से पहले कहा था कि बेरोजगारों को ₹2500/ रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगेे, बेरोजगारों को रोजगार देंगे, संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण करेंगे, शराबबंदी करेंगे, अनुसूचित जाति को 16% आरक्षण देंगे, प्रदेश में विकास करेंगे, आम जनता के लिए रोजगार के नए- नए अवसर खुलेंगे आदि लोक लुभावने वादे कर सरकार में आ गई।

किंतु एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई जिससे जनता में काफी आक्रोश है अब जनता कांग्रेस की सरकार को बहुत अच्छे से समझ चुके हैं वे जान गए हैं कि यह ठगों की सरकार है , जो गरीबों के साथ हमेशा छलावा करते हैं , पिछले 50,,55 सालों से एक ही नारा देते आ रहे हैं गरीबों केे लिए, उनकी भावनाओं के साथ खेलते हैं 2003 के पहले क्या स्थिति थी छत्तीसगढ़ की सब जान रहे हैं समझ रहे हैं, अगर डॉक्टर रमन सिंह भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ नहीं बनी होती तो आज भी भुखमरी, बेरोजगारी, आर्थिक व्यवस्था से जानता जूझते रहते हैं, गरीबों को 35 किलो चावल का मिलना एक फोन पर घर के सामने 108 का पहुंच जाना, ताकि किसी को हॉस्पिटल आने जाने के लिए दिक्कत ना हो 50000 का स्मार्ट कार्ड जिससे सेठ के पास जाकर अपनी जमीन जायदाद जेवर गहने गिरवी रखने की नौबत ना पड़े, तमाम समस्याओं से निजात दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार डॉ रमन सिंह की सरकार ने किया जन्म से लेकर मृत्यु तक जितनी भी, जन कल्याण कल्याणकारी योजनाएं बनी छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में बनी, 2018 से झूठों ठगों की सरकार है जो सिर्फ वादे करते हैं, पर एक भी वादा पूरा नहीं करते आज पूरे प्रदेश में अशांति फैली हुई है चारों तरफ लूट, हत्या, बलात्कार, चाकूबाजी, गोलीबारी, डकैती आदि घटनाएं घट रही है जिस पर शासन प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं, अब जनता फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए आतुर है, आज इसी कड़ी में सैकड़ों कार्यकर्ता खुटाघाट जलाशय में उसी गंगा के सामने इस सरकार को सबक सिखाने एवं फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है प्रत्येक कार्यकर्ता सूर्या के साथ कहा कि वे हर हाल में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे और साथ में अपने इष्ट मित्रों सहित अपने परिवार जनों सहित गांव के युवा बुजुर्ग एवं मातृशक्ति सब एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए सभी से आह्वान करेंगे ताकि प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि फिर से कायम हो पाए,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here