Chhattisgarhia Olympics 2023-24 : 19 से 21 सितंबर तक होगा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

0
240
Chhattisgarhia Olympics 2023-24: Division level competition will be organized from 19 to 21 September

अंबिकापुर (Chhattisgarhia Olympics 2023-24) 17 सितंबर 2023 : छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा हैं।

छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली तिहार के दिन से पहले चरण राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुरू हुई प्रतियोगिता जिला स्तर तक खेली जा चुकी है, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अब यह प्रतियोगिता पांचवे चरण संभाग स्तर पर पहुंच गई है, संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जिले स्तर पर विजेता खिलाड़ियों का मुकाबला होगा। इसके बाद सम्भाग स्तर पर विजेता खिलाड़ी छठवें और आखरी चरण राज्य स्तर पर हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarhia Olympics : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन

सरगुजा संभाग में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग के सभी छः जिलों सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, एमसीबी, कोरिया के जिला स्तर की प्रतियोगिता में विजेता दो हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचेंगे।

प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 सितम्बर 2023 को अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। 19 सितंबर को उद्घाटन समारोह के साथ रस्साकशी तथा कुश्ती का मुकाबला होगा, वहीं 20 सितंबर को गिल्ली डंडा, पिटठुल, लंगड़ी दौड़, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़,100 मीटर दौड़, लम्बीकूद, रस्साकशी का आयोजन होगा।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarhia Olympics : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन

इसी प्रकार 21 सितंबर को समापन समारोह के साथ संखली, कबड्डी, खो-खो, बाटी(कंचा), भंवरा खेल आयोजित होंगे।प्रतियोगिता में तीन आयुवर्ग प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here