छत्तीसगढ़ की फरीदा खान को ऑल इंडिया बेस्ट लाइब्रेरियन का अवॉर्ड

0
623
छत्तीसगढ़ की फरीद खान को ऑल इंडिया बेस्ट लाइब्रेरियन का अवॉर्ड

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ की फरीदा खान को ऑल इंडिया बेस्ट लाइब्रेरियन के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है….उन्हें दिल्ली के The Leela ambience gurugram hotel में ‘ऑल इंडिया बेस्ट लाइब्रेरियन’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया….

फरीदा खान ने 400 रुपए में स्कूल से पढ़ाना शुरू किया

जानकारी के अनुसार बता दें फरीदा खान शुरू से ही इस दिन के लिए बहुत मेहनत की है और वह अपनी काबिलियत के दम पर आज इस अवार्ड को अपने नाम कर पाई है उन्होंने अपनी लाइफ में 400 रुपए से कोरबा के Balgi के स्कूल से पढ़ाना शुरू किया…वह वर्तमान में अदानी विद्या मंदिर gumga में पदस्थ है वहीँ उन्होंने ये मुकाम पाने के लिए कड़ी मेहनत है वहीँ इसके साथ ही उन्हें उनके माता-पिता का भी पूरा स्पोर्ट और दुआ भी मिली है जो आज उन्हें इतने बड़े अवार्ड से समानित किया गया है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here