मुख्यमंत्री बघेल ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद

0
279
मुख्यमंत्री बघेल ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद

रायपुर, 13 फरवरी 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल की 14 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल को याद करते हुए कहा है कि सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी पंडित श्यामाचरण जी को एक कर्मठ राजनेता के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने पूरा जीवन आम जनता की सेवा में बिताया। किशोरावस्था में ही वे स्वतंत्रता संग्राम से सक्रिय रूप से जुड़ गए थे। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित समूचे मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए पंडित श्यामाचरण जी के योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here