मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की माता पर आप नेता की टिप्पणी की आलोचना की…

0
204

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. बघेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम है. वे कांग्रेस को हराने के लिए गोवा, गुजरात और उत्तराखंड गए. वे चाहे कुछ भी कहें लेकिन यही उनका मकसद है. आप आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि खास आदमी पार्टी है. इस दौरान भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की माता पर आप नेता की टिप्पणी की आलोचना की.

उन्होंने कहा, आप के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया ने जो जातिगत टिप्पणी की है, उसे गुजरात और देश बर्दाश्त नहीं करेगा.उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की माता पर टिप्पणी की. वह 100 साल की हैं और राजनीति से कोई लेना-देना भी नहीं है. कांग्रेस इसकी निंदा करती है. बघेल ने कहा कि गुजरात चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी का होगा. बता दें कि बीजेपी ने पिछले गुरुवार को एक वीडियो जारी किया था.

चलती कार में बनाये गये इस नये वीडियो में इटालिया को कथित रूप से कहते सुना जा सकता है, ‘आप नरेंद्र मोदी को उनकी जनसभाओं के खर्च सार्वजनिक करने को क्यों नहीं कहते. और उनकी मां हीराबा भी नाटक कर रही हैं. मोदी 70 साल के करीब हैं, वहीं हीराबा जल्द 100 साल की होंगी, फिर भी दोनों की नौटंकी चालू है.’ इससे पहले BJP ने उनके दो वीडियो जारी किए थे. इनमें से एक में वह मोदी के लिए अपशब्द बोलते और दूसरे में महिलाओं को मंदिर नहीं जाने की सलाह देते सुने जा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here