रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी पोरा तिहार के अवसर पर हम अपनी बहनों को अपने निवास पर आमंत्रित करते हैं. आप सभी बड़े उत्साह के साथ आए, आप सभी को तीजा-पोरा तिहार की हार्दिक शुभकामनाएं।
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार पोला में मुख्यमंत्री निवास में विभिन्न क्षेत्रों से समूह में आई महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हुए।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति पर महिलाओं ने नृत्य कर कार्यक्रम में नया जोश भर दिया। डोल बाजे नगाड़ा बाजे माता रानी के संगीत के साथ महिलाएं उत्साह से झूम रही है, सुआ गीत के साथ महिलाएं आनंद के साथ आनन्द उठा रही हैं।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा की छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने वाला लोक पर्व पोला का आयोजन मुख्यमंत्री निवास में हो रहा है। महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त करने सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।सभी महिलाओ को बधाई देते हुए कार्यक्रम आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।